औरंगाबाद, भारत के महाराष्ट्र राज्य का एक महानगर है। अजंता (अजिंठा) और एलोरा (वेरूळ) विश्व धरोहर स्थलों समेत कई नामी पर्यटन स्थलो के सन्निध होने से यह एक महत्वपूर्ण पर्यटक केंद्र है।औरंगाबाद विश्व में अजन्ता और एलोरा की प्रसिद्ध बौद्ध गुफाओं के लिए जाना जाता है। इन गुफाओं को विश्व धरोहर (वर्ल्ड हेरिटेज) में शामिल कर लिया गया है।औरंगाबाद एक साफ सुथरा शहर है यह शसर चारो ओर से दीवार से घिरा हुआ है जिसमे 52 दरवाजे लगे है | Aurangabad is a city in the Indian state of Maharashtra. The city is also a popular tourism hub, with tourist destinations like the Ajanta and Ellora caves lying on its outskirts, both of which have been designated as UNESCO World Heritage Sites.Historically, there were 52 Gates.