पृथ्वीराज चौहान का नाम आज भी भारत के कौशल योद्धाओं के तोर पर बड़े गर्व से लिया जाता है। पृथ्वीराज चौहान ने अजमेर और दिल्ली दो राजधानियों पे शासन किया। पृथ्वीराज की सेना बहुत ही विशालकाय थी, जिसमे 3 लाख सैनिक और 300 हाथी थे. कहा जाता है कि उनकी सेना बहुत ही अच्छी तरह से संगठित थी, इसी कारण इस सेना के बूते उन्होने कई युद्ध जीते और अपने राज्य का विस्तार करते चले गए.