वैसे तो समय समय पर बादशाह अकबर बीरबल की परीक्षा लेते रहते थे पर एक दिन दरबार में एक आदमी आया जो बीरबल की बुद्धिमत्ता की परीक्षा लेना चाहता था। उसने बीरबल से कहा की अगर आप चीनी के दाने और रेत बिना पानी इस्तेमाल किये अलग अलग कर दें तो मैं जानू । बीरबल जो हर समस्या को झट से सुलझा देते थे , इसका भी समाधान बहुत आसानी से कर देते है।
Although from time to time, Emperor Akbar used to test Birbal, one day a man came to the court who wanted to test Birbal's intelligence. He told Birbal, he wanted him to separate sugar grains and sand without using water. Birbal, who used to solve every problem quickly, also solves it very easily.